साबुन के बने हैं भगवान गणेश, वजन है 2655 किलो
1515 views
business की वीडियो को सब्सक्राइब करेसूरत: आज गणेश चतुर्थी है। इस अवसर पर देश भर में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जा रही है। लोग तरह-तरह की चीजों से गणेश की प्रतिमा बना रहे हैं। अब सूरत की कलाकार अदिति मित्तल को देखिए। उन्होंने साबुन का गणेश बना दिया। इस प्रतिमा का वजन जान कर आश्चर्यचकित रह जाएंगे। जी हां, इस प्रतिमा का वजह ने 2655 किलो।