Gopalganj Video : गोपालगंज में फिल्मी स्टाइल में युवक पर चाकूबाजी, देखिए वीडियो
1195 views
west-champaran की वीडियो को सब्सक्राइब करेगोपालगंज: जिले में बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित युवक को जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। घटना फुलवरिया के पकौली गांव की है। बताया जाता है कि पीड़ित युवक का नाम अब आरिज सिद्धकी है। वह फुलवरिया के पकोली निवासी अबरे आलम का पुत्र है। जानकारी के मुताबिक युवक कल मंगलवार की शाम को बाजार से घर जा रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने घेर कर उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस चाकूबाजी में युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि घटना की वजह पुरानी रंजिश है। उन्होंने कहा कि यहां पर दो गुटों के बीच पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट भी हुई थी। इसी विवाद औऱ मारपीट के बाद युवक को चाकू मारा गया है। हालांकि अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मुकेश कुमार
रिपोर्ट- मुकेश कुमार