सीतामढ़ी शराब कांड के लिए नीतीश सरकार दोषी, विजय सिन्हा बोले- सीएम के अहंकार के कारण महिलाएं हो रहीं विधवा
1084 views
sitamarhi की वीडियो को सब्सक्राइब करेनेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत के लिए नीतीश कुमार की सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने राज्य सरकार से मृतकों के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के घर शराब का पैसा पहुंच रहा है। नीतीश कुमार के अहंकार के कारण बिहार की सैकड़ों मां-बहन विधवा हो चुकी हैं। शराबबंदी के नाम पर बिहार को मौत के मुंह में डाल दिए हुए हैं।
sitamarhi|Edited byदेवेन्द्र कश्यप|Contributed byअमरेंद्र कुमार|TimesXP HindiUpdated: 20 Nov 2023, 11:54 pm