रोहतास में धूं-धूं कर जला गेहूं लदा ट्रक, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
1037 views
sasaram की वीडियो को सब्सक्राइब करेबिहार के रोहतास में नेशनल हाईवे 30 पर खड़े गेहूं लदे ट्रक में आग लग गई। इससे ट्रक धूं-धूंकर जलने लगा। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक में आगे की ओर आग लगी है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिससे ट्रक का इंजन जलकर राख हो गया। वहीं आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। जब तक आग को बुझाया जाता, तब तक ट्रक का इंजन बुरी तरह से जल चुका था।
sasaram|Edited byदेवेन्द्र कश्यप|Contributed byअमित कुमार|TimesXP HindiUpdated: 21 Nov 2023, 7:05 pm