Bihar: 'बच्चों की पढ़ाई जरूरी है', रोहतास के ग्रामीण ने स्कूल के लिए राज्यपाल के नाम कर दी अपनी जमीन
1283 views
sasaram की वीडियो को सब्सक्राइब करेरोहतास: महामहिम राज्यपाल के नाम से हरि नारायण सिंह ने विद्यालय के लिए भूमि रजिस्ट्री कर दी है। उनके इस दान से खुश गांव वालों ने उनका भव्य स्वागत किया। जिला अवर निबंधक पदाधिकारी गिरीश चन्द्र ने बताया कि रोहतास जिला सासाराम प्रखंड के दरिगांव तेंदुआ गांव के हरिनारायण सिंह ने बिहार के राज्यपाल के नाम से विद्यालय के लिए भूमि रजिस्ट्री की है। वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी केके सिंह शिक्षक उत्तम पांडेय ने हरि नारायण के इस कदम की सराहना की है। उस इलाके में स्कूल था लेकिन जमीन के अभाव में भवन का निर्माण नहीं हो रहा था। हरि नारायण के इस कदम की चारों तरफ सराहना हो रही है।
sasaram|Edited byआशुतोष कुमार पांडेय|Contributed byअमित कुमार|TimesXP HindiUpdated: 10 Sept 2023, 5:05 pm