रोहतास काला हिरण शिकार मामले में थानाध्यक्ष समेत 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, मीडिया के सवालों से बच रहे डीएफओ
रोहतास: काला हिरण हत्या मामले में वन विभाग रोहतास की फजीहत हुई तो चेनारी थानाध्यक्ष समेत 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। रोहतास डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने अभी भी पत्रकारों से बचते नजर आ रहे हैं। डीएफओ मनीष कुमार ने मौखिक रूप से बताया कि चेनारी थाना क्षेत्र में बीते 15 सितंबर की हुई काला हिरण हत्या मामले में चेनारी के थानाध्यक्ष समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। बड़ी बात है कि चेनारी वन क्षेत्र में 15 सितंबर 2023 को तस्करों ने काला हिरण की हत्या कर स्कॉर्पियो में ले जाने के दौरान चेनारी थानाध्यक्ष के सांठगांठ से छोड़ दिया गया। इसकी भनक वन विभाग रोहतास को तब लगी, जब सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। दो दिनों की किरकिरी के बाद 17 सितंबर 2023 को वन विभाग के टीम ने चेनारी थाना परिसर में खड़ी स्कॉर्पियो में मृत काला हिरण को जब्त किया।
Edited byCurated byआशुतोष कुमार पांडेय|Contributed by|TimesXP Hindi|19 Sept 2023