Aurangabad SHO Arrest : औरंगाबाद का थानेदार घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने दबोचा
1402 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेऔरंगाबाद: जिले के उपहारा थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को पटना से पहुंची निगरानी टीम ने गुरुवार को दबोच लिया। इस दौरान जब आरोपी थानेदार उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी सनोज कुमार से एक लड़की के अपहरण मामले में प्राथमिकी से तीन आरोपितों के नाम हटाने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। उसी समय निगरानी की टीम ने उन्हें पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। थानेदार आनंद कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया। निगरानी टीम ने इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस को नहीं दी है। निगरानी की टीम उपहारा थानाध्यक्ष को अरवल ले जाकर पूछताछ कर रही है। बताते चले कि औरंगाबाद जिले में थानेदार को रिश्वत लेते गिरफ्तार करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुछ थानेदारों को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है।