Tejashwi Yadav News: 'पिछले अगस्त में हमने बिहार से BJP को भगाया, इस बार देश से भगाने की शुरुआत हो चुकी है'
2976 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेपटना:बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि यह वही अगस्त का महीना है जब हमने बिहार से बीजेपी को भगाया था। बिहार की धरती से पूरे देश को संदेश देने का काम किया। जहां भी बीजेपी ऑपरेशन लोटस कर रही थी, उसके ऑपरेशन को बिहार की धरती से चकनाचूर कर दिया गया। खुशी की बात है कि पिछले साल 8 और 9 अगस्त को हम लोग एक साथ हुए थे, तब मीडिया में हमने एक बात कही थी कि देश में सबको साथ जोड़ना है। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के प्रयास से यह रंग ला रहा है। हमारे प्रयास से बीजेपी घबराई हुई है। जो जनता चाहती थी उनके सामने मजबूत विकल्प दें, वह हम लोगों ने दे रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी तीन बैठकें हो चुकी है। कमेटी गठन हो चुका है। बीजेपी नौजवानों के हाथों में तलवार थमाती है, लेकिन हम कलम वाले हैं। इन लोगों ने बिना किसी चर्चा के संसद का विशेष सत्र बुला लिया है। वन नेशन वन इलेक्शन का शिगुफा फैला रहे हैं। ये लोग संविधान को खत्म करना चाह रहे हैं। इनके मन में जो बात है वह धीरे-धीरे सामने आ रहा है। इनको सबसे पहले वन नेशन वन इनकम करना चाहिए। इनकी तानाशाही वाली प्रवृति है।आइए सुनते हैं तेजस्वी यादव ने और क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी तीन बैठकें हो चुकी है। कमेटी गठन हो चुका है। बीजेपी नौजवानों के हाथों में तलवार थमाती है, लेकिन हम कलम वाले हैं। इन लोगों ने बिना किसी चर्चा के संसद का विशेष सत्र बुला लिया है। वन नेशन वन इलेक्शन का शिगुफा फैला रहे हैं। ये लोग संविधान को खत्म करना चाह रहे हैं। इनके मन में जो बात है वह धीरे-धीरे सामने आ रहा है। इनको सबसे पहले वन नेशन वन इनकम करना चाहिए। इनकी तानाशाही वाली प्रवृति है।आइए सुनते हैं तेजस्वी यादव ने और क्या कहा?