Sanatan Controversy: स्तालिन के बेटे पर सोनिया-राहुल से जवाब मांग रही बीजेपी, रविशंकर प्रसाद ने जमकर बोला हमला
1015 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेपटना : सनातन को लेकर विवादित बयान के बाद बीजेपी आग-बबूला है। पटना से दिल्ली और लखनऊ से भोपाल तक सियासी बयानबाजी हो रही है। पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान कांग्रेस और गांधी परिवार को निशाने पर रखा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी कान खोलकर सुन लीजिए...मुगल सल्तनत भी हिंदू आस्था और सनातन को कमजोर नहीं कर सकी। हिंदू आस्था हमेशा आगे बढ़ती रही, सनातन की ज्वाला और चमकती रही...तो ये लोग किस खेत की मूली हैं।