Lakhisarai: फरक्का एक्सप्रेस से उतरने के दौरान यात्री के कटे दोनों पैर, हालत गंभीर
1038 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेलखीसराय: दानापुर-जमालपुर रेलखंड स्थित किउल रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस से उतारने के दौरान एक यात्री रेलवे ट्रैक में जा फंसा। जिससे उसके दोनों पर कट गए। आनंद फानन में किउल रेल पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान जमालपुर निवासी 55 वर्षीय प्रेम राउत के रूप में हुई है। प्रेम रावत की पत्नी ने बताया कि पिछले सप्ताह रक्षाबंधन में रांची गए थे। जहां से जमालपुर अपने घर आने के लिए पति के साथ मौर्य एक्सप्रेस से किउल उतरे। जमालपुर के लिए फरक्का एक्सप्रेस में चढ़ना था। वे (प्रेम राउत ) ट्रेन में सवार हो गए, लेकिन भीड़ के कारण मैं (पत्नी) नहीं चढ़ सकी। इसके बाद प्रेम राउत भी चलती ट्रेन से उतर गया। और लुढ़क कर रेलवे ट्रेक में चला गया। जिससे उसके दोनों पैर कट गए। आनन फानन में रेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
patna|Edited byदेवेन्द्र कश्यप|Contributed byसंतोष कुमार पांडेय|TimesXP HindiUpdated: 7 Sept 2023, 12:35 pm