Nawada Bus Robbery Case: हथियार के साथ 9 धराए, सामान भी बरामद
1045 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेनवादा बस लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटा हुआ सामान, दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 15 नवंबर की अहले सुबह पार नवादा देवी स्थान के समीप 7 हथियारबंद अपराधियों ने बस लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल 5 लुटेरे और लूट का मोबाइल खरीदने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कुल मिलाकर 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया गोलाबीघा डोमटोली गया के रहने वाले धर्म डोम उर्फ विक्की डोम, मुस्लिम रोड के करण डोम, बिरजू डोम, दीपक डोम, वारसलीगंज माफी के सुबोध कुमार, वारसलीगंज के गौलक्ष्मी गांव के अकबर हुसैन, वारसलीगंज के माफी गली के शंभू कुमार, वारसलीगंज के पंचम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। लोगों के पास से हथियार, सोना-चांदी और रुपये भी बरामद हुए हैं।