पप्पू यादव का किशोर कुणाल से सवाल, 'जहां मठ-मंदिर बनाते हैं वहां रिश्तेदार और मंत्री को क्यों लाते हैं?'
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल पर बड़ा आरोप लगाया है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा है कि लगातार मठ और मंदिरों की जमीन पर कब्जा कर वे करोड़ की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस-जिस जगह मंदिर या मठ बनवाते हैं, वहां गड़बड़ी ही रहती है। जहां भी मठ मंदिर बनाते हैं, वहां किशोर कुणाल रिश्तेदार और मंत्री को क्यों लाते हैं? पप्पू यादव ने किशोर कुणाल से पूछा कि आप इस तरह का संस्था बनाने वाले होते कौन हैं? आचार्य कुणाल ने गलत तरीके से माफियाओं के साथ-साथ नेताओं के संरक्षण में काम किया है। सुनिए पप्पू यादव ने क्या कहा
Edited byCurated byदेवेन्द्र कश्यप|Contributed byदिनकर झा|TimesXP Hindi|18 Sept 2023