Bihar: 'प्रधानमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार', तेजस्वी के करीबी नेता भाई वीरेंद्र का दावा
2021 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेनवादा: राजद के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र नवादा पहुंचते ही एनडीए गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बनी है, तब से एनडीए वाले घबराहट में है। उन्होंने कहा कि जब-जब बिहार के लोग अगुवाई करते हैं तो देश में परिवर्तन होता है। इस बार फिर बिहार ने ही विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने की अगुवाई की है। बिहार से शुरुआत हो चुका है कि BJP हटाओ देश बचाओ। इसलिए निश्चित रूप से BJP हटेगी और देश बचेगा। जब उनसे पूछा गया कि इंडिया गठबंधन से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के लोग चाहते हैं किसी भी तरह से बीजेपी हटे और कोई भी प्रधानमंत्री बने। वहीं नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार ने प्रथम राष्ट्रपति दिया था। मेरी व्यक्तिगत चाहत है कि बिहार का पहला प्रधानमंत्री भी बने।