कटिहार: बीच सड़क पर महिला से छीन लिया मोबाइल, लेकिन सीसीटीवी में कैद हो गए अपराधी
कटिहार: जिले में छिनतई की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इसका मुख्य कारण स्मैक और कोकीन जैसे नशे को बताया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कटिहार नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला स्थित श्याम संस्कृत विद्यालय के पास। यहां सुनसान राह पर मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दे दिया गया। इसका सीसीटीवी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अकेले रास्ते पर चल रही है तभी बाइक पर सवार दो युवक आते हैं। फिर बाइक रोककर एक युवक उतरकर थोड़ी दूर चलकर महिला के पास पहुंचता है और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो जाता है। उसके पीछे पीड़ित महिला दौड़ती है लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आता। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। वहीं बीती रात कटिहार एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कटिहार न्यू मार्केट के जलेबी पेड़ के पास प्रतिबंधित कफ सीरप रखा गया है। इस सूचना पर नगर थाना पुलिस ने देर रात छापेमारी कर 15 पेटी कफ सिरप को बरामद कर लिया।
Produced byCurated byऋषिकेश नारायण सिंह|Reported byमो. असदुर रहमान|TimesXP Hindi|19 Sept 2023