Madhepura DM Accident: मधुबनी में मधेपुरा के डीएम की गाड़ी से कुचलकर मां-बच्चे समेत तीन की मौत, एक घायल
1098 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेमधेपुरा :बिहार के मधेपुरा में डीएम विजय प्रकाश मीणा की एसयूवी से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना मधुबनी जिला के फुलपारस थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर हुई है। मृतकों पहचान नहीं हो पाई है लेकिन हादसे में सड़क पेंट करने वाले एक मजदूर, एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है। हादसे के बाद डीएम और उनके सारे स्टाफ वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह डीएम विजय प्रकाश मीणा का वाहन दरभंगा से लौट रहे थे। एनएच 57 पर पुरवारी टोला के पास सबसे पहले डीएम की गाड़ी ने सड़क पर एक मजदूर को कुचला। फिर महिला बच्चे को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर हंगामा मच गया। हालांकि, डीएम अपने स्टाफ के साथ मौके से जा चुके थे।