Katihar News: नौजवानों ने दिखाई समझदारी और बुजुर्ग की बच गई जान, ट्रेन का हैरान कर देने वाला Video Viral
3042 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेकटिहार: किशनगंज से दालकोला और बारसोई रेल खंड का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे ट्रेन में सवार नौजवान एक बुजुर्ग की जान बचा रहे हैं। ट्रेन में खाने-पीने का सामान बेचने के लिए ये बुजुर्ग चढ़े थे। अचानक ट्रेन का दरवाजा बंद हो गया और वो खिड़की पर लटकने को मजबूर हो गए।