'नीतीश को सोचना चाहिए वो क्यों अलग हैं', अटल का जिक्र कर जीतनराम मांझी ने बिहार सीएम को दिया खास मैसेज
1529 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेगया:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी पार्टी के पास बहुमत होने के बावजूद सभी को साथ लेकर चलने की उदार कोशिश करते हैं। आने वाले दिनों में उन्हें फिर से पूर्ण बहुमत मिलेगा। वह वाजपेयी जी की तरह संपूर्ण विकास करना चाहते हैं। जीतनराम मांझी ने कहा कि खरगे अहंकारी हैं, उनके पास कोई आधार नहीं, वो किस आधार पर बोलते हैं। जहां भी बीजेपी सरकार में नहीं है, बिहार में भ्रष्टाचार है। 1700 करोड़ रुपए से बने पुल डूब रहे हैं। चारों तरफ हत्या हो रही है ऐसे में वे धार्मिक राजनीति करते हैं। वहीं पीएम मोदी एक देश के रूप में एक साथ चलने की बात करते हैं। नीतीश कुमार को यह सोचने की जरूरत है कि वह अलग क्यों हैं? अटल जी ने उन्हें बहुत सम्मान और प्यार दिया। उन्हें यह सोचने की जरूरत है कि आज वह उन लोगों के साथ हैं जिन्हें उन्होंने जंगलराज का हिस्सा बताया था।