'लोकतंत्र को कब्जे में करना चाहती है बीजेपी' नीरज कुमार ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
पटना: जेडीयू नेता नीरज कुमार ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत में पूरी संसदीय व्यवस्था को खत्म कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपति की अधिसूचना से पहले संसदीय कार्य मंत्री का ट्वीट संसदीय परंपरा के खिलाफ है। नीरज कुमार ने उल्लेख किया कि अगर कोई आजादी के 75वें वर्ष का जश्न आजादी मोहत्सव के तौर पर मना रहे हैं, तो उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि गांधी की शहादत के 75वें वर्ष का क्या हुआ। इसके अलावा, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि 2021 के बाद से बीजेपी सरकार ने अपराध के आंकड़े जारी नहीं किए हैं, ये पूरे तौर पर बताता है कि बीजेपी लोकतंत्र को कब्जे में करना चाहती है, जो 'इंडिया' गठबंधन के रहते हुए संभव नहीं है।
Produced byCurated byसुधेंद्र प्रताप सिंह|TimesXP Hindi|18 Sept 2023