Gopalganj: लापता बच्चा 10 घंटे में बरामद, पुलिस बोली- अपहरण जैसा कोई मामला नहीं
Curated by Devendra Kasyap | नवभारतटाइम्स.कॉम | 19 Mar 2023
गोपालगंज: पुलिस ने गोपालगंज शहर से लापता पोस्ट ऑफिस के कर्मी के बेटे को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि लापता बच्चे के साथ अपहरण जैसी कोई वारदात नहीं हुई थी। पुलिस के मुताबिक लापता बच्चे को गोपालगंज शहर के नगर थाना के समीप बंगाल स्वीट्स के बगल से बरामद किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक 12 वर्षीय प्रवीण कुमार गोपालगंज शहर में स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत रामप्रीत यादव का पुत्र है। वह कल खेल के दौरान शाम को शहर के राजीव नगर मोहल्ले से लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी के बाद परिजनों ने नगर थाना में लापता को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसको लेकर गोपालगंज सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। एसपी ने कहा की सीसीटीवी फुटेज में भी बच्चा अपने घर के पास खेलता हुआ दिखाई दिया था। एसपी ने बताया की सदर एसडीपीओ और नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनाए गए टीम के द्वारा बच्चे को महज 10 घंटे के अंदर नगर थाना के समीप बंगाल स्वीट्स दुकान के पास से बरामद कर लिया गया। बच्चे की मेडिकल जांच कराई गई है। एसपी ने दावा किया कि बच्चे की गुमशुदगी में अपहरण जैसा कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।