डेंगू बुखार के लक्षण, निदान और उपचार, डॉक्टर साहब से सबकुछ जानिए
1198 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेऔरंगाबाद: बिहार में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। औरंगाबाद के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार ने बताया कि अगर केवल बुखार है तो डेंगू खतरनाक नहीं है, लेकिन कुछ लक्षण ऐसे भी होते हैं, जिनको समय पर पहचान और इलाज कराना जरूरी है। समय पर ट्रीटमेंट न कराने से मरीज की मौत तक हो सकती है। ऐसे में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि डीएसएस डेंगू का सबसे खतरनाक स्टेज माना जाता है। डॉक्टरों की मानें तो डेंगू शॉक सिंड्रोम लाखों में एक को होता है। जिसे बचा पाना थोड़ा मुश्किल होता है। डेंगू के मरीज को अचानक से तेज बुखार आता है, पूरे बदन और आंखों के नीचे में दर्द होता है, चक्कर आता है। अगर तेज बुखार के साथ उल्टी-मतली आ रही है और मांसपेशियों में भी दर्द हो रहा है तो इस स्थिति में तुरंत अस्पताल जाकर चिकित्सक से दिखाए। इसका संकेत है कि शरीर में प्लेटलेट्स का लेवल अचानक से गिर रहा है। बुखार आने के दो से तीन दिन के बाद शरीर में डेंगू के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। अगर केवल बुखार ही है तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है, लेकिन अगर ये सब लक्षण भी दिख रहे हैं तो इनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।