Chhath Puja 2023: सूर्य नगरी देव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, उदीयमान भगवान भास्कर को अर्पित किया अर्घ्य, छठ का हुआ समापन
1246 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेऔरंगाबाद:औरंगाबाद की सूर्य नगरी देव स्थित पवित्र सूर्य कुंड में सैकड़ों व्रतियों ने उदयीमान सुर्य को आज अपना दूसरा अर्घ्य अर्पित किया। छोटे से इस कुन्ड के चारों तरफ मानो श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई इस फिराक में था कि वह जल्द से जल्द कुन्ड तक पहुंचे और धार्मिक दृश्टीकोण से अति महत्वपूर्ण इस कुंड में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर को अपना अर्घ्य अर्पित कर सके। गौरतलब है कि देव में छठ पूजा का अनुष्ठान करने का एक अलग ही महत्व है। ऐसी मान्यता है कि भगवान सूर्य यहां साक्षात विद्यमान हैं। यहां जो कोई भी सच्चे मन से आकर छठी मईया की पूजा अराधना करता है, भगवान भास्कर उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं।
patna|Produced byसुधेंद्र प्रताप सिंह|Reported byआकाश कुमार|TimesXP HindiUpdated: 20 Nov 2023, 10:56 am