कचरा इतना कि सड़क पर चलना मुश्किल, बक्सर शहर में जगह-जगह लगा कूड़े का अंबार
1030 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेबक्सर: छठ महापर्व के दो दिन बाद भी बक्सर शहर की मुख्य सड़कों और मुहल्लों में कचरा पसरा है। सड़कों पर पसरे कचरे के बीच व्यवसायी खुद सफाई कर किसी तरह दुकान को खोल रहे हैं। बताया जा रहा है कि बक्सर नगर परिषद में सफाई के लिए पटना के किसी एनजीओ को 84 लाख रुपए प्रति महीने पर टेंडर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक नगर परिषद के चेयरमैन के निर्देश पर इस बार एनजीओ के मजदूरों से छठ के मौके पर अतिरिक्त काम लिया गया। उसके बाद सोमवार को एक दिन की छुट्टी दे दी गई। मगर, मंगलवार को भी सफाई करने वाले नहीं आए। तीन दिन से कचरे का उठाव नहीं हुआ है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय राजभर ने बताया कि बक्सर चेयरमैन के चहेते एनजीओ की मनमानी से पूरा शहर त्रस्त है। गंदगी के कारण लोगों का जीना दुबर हो गया है। वैसे छठ पर्व में जरूर साफ-सफाई हुई थी लेकिन पर्व बीतने के बाद सफाई नहीं होने से सड़क पर कचरा पसर गया है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका हैं कोई सुनने वाला नहीं है।