Buxar Chhath Puja 2023: उदयगामी सूर्य के अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन, गंगा किनारे उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
1174 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेबक्सर: उदयगामी भगवान भास्कर के अर्घ्य अर्पण के साथ ही बक्सर जिले में चार दिवसीय निर्जला छठ महापर्व हर्षोल्लास माहौल में सम्पन्न हो गया। जिले के शहरी और ग्रामीण अंचलों में करीब 40 किलोमीटर लंबे गंगा घाटों पर सूर्य आराधना की गई। लगभग तीन लाख व्रतियों ने अर्घ्य अर्पण किया। नहरों, आहार, पोखर और तालाब किनारे भी लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। पिछले चार दिनों से चले जा रहे हैं, इस सूर्य उपासना के महापर्व छठ का विधिवत समापन हो गया। इसको लेकर चारों तरफ माहौल भक्तिमय दिख रहा था। सुबह में भी घाटों पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने लोगों को छठ महापर्व भक्तिमय माहौल में सम्पन्न होने पर नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।