BPSC Teacher Exam News: यूपी से एग्जाम देने बिहार आए कैंडिडेट्स का मोबाइल चोरी, थाने पहुंचा मामला
1628 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेकैमूर:बिहार के कैमूर में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल पांच कैंडिडेट्स का मोबाइल चोरी हो गया। जिसे लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला। परीक्षा देने पहुंचे इन कैंडिडेट्स ने बताया कि एग्जाम से पहले उन्होंने परीक्षा केंद्र के स्टाफ को बैग में मोबाइल रखने को कहा था। परीक्षा के बाद बैग में मोबाइल नहीं मिला। स्टाफ ने भी दिया धमकी। भभुआ थाने में परीक्षार्थियों ने आवेदन देकर लगाई गुहार। यूपी से आए बीपीएससी शिक्षक भर्ती के परीक्षा देने 5 परीक्षार्थियों की बैग से मोबाइल की चोरी हुई है। भभुआ डीएवी स्कूल रतवार का मामला बताया जा रहा।