Bihar: 'जातीय जनगणना रोकने के लिए BJP ने पर्दे के पीछे से खेल खेला', नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी का दावा
2096 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेपटना: जाति आधारित गणना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के पेश होने पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो पीछे से काम कर रही थी, अब सामने आ गई है। केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को ये कहा कि हमको भी कुछ कहना है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि न हमें पक्ष में कहना है न हमें विपक्ष में कहना है। सवाल ये है कि आखिर केंद्र सरकार क्या चाह रही है? बिहार की जनता देख रही है कि केंद्र सरकार क्या चाह रही है। किस तरीके से पहले भी बीजेपी ने जातिगत गणना पर रोक लगाने को लेकर पर्दे के पीछे से खेल खेला है। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम लोग जातिगत गणना पूरा करेंगे।
patna|Edited byआशुतोष कुमार पांडेय|Contributed byदिनकर झा|TimesXP HindiUpdated: 23 Aug 2023, 12:10 am