Bihar Politics: 'जिस दल में गए हैं वहां ऐसी ही बातें होती हैं', जीतनराम मांझी पर नीतीश के मंत्री का पलटवार
1848 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेपटना:बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने जीतनराम मांझी पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने एक बयान में कहा कि बिहार में जो शराबबंदी हटाएगा, राज्य की जनता उसे ही वोट करेगी। इसी पर नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने रिएक्ट किया। उन्होंने जीतनराम मांझी के दिए गए बयानों का खंडन किया। उन्होंने कहा जिस दल में गए हैं वहां ऐसी ही बातें होती हैं। जीतन मांझी ने कहा बिहार में जो बालू और शराब बंदी करेगा उसी को बिहार की जनता वोट करेगी इस पर बिहार सरकार के मंत्री तंज कस रहे हैं। जदयू सौहार्द की राजनीति करती है। जो ऐसे बयान देते हैं वह खुद पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाते हैं।