Gopalganj News: सदर अस्पताल और शिक्षा विभाग कैंपस का हाल देखिए, गोपालगंज में झमाझम बारिश से यूं बिगड़े हालात
2905 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करेगोपालगंज:गोपालगंज में गुरुवार सुबह हुई झमाझम बारिश (Gopalganj Rain) से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। खेतों में नमी वापस लौटने की उम्मीद है। इसके साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से भी निजात मिली है। इसी बीच जोरदार बारिश से गोपालगंज में गुरुवार सुबह भारी बारिश ने शिक्षा विभाग के कैंपस को झील में तब्दील कर दिया है। इसी परिसर में जिला कोषागार कार्यलय और राजकीय बुनियादी स्कूल भी है। वहां जलजमाव(Bihar Water Logging) के हालात देखने को मिले। जानिए बारिश के बाद गोपालगंज का हाल।
रिपोर्ट- मुकेश कुमार, गोपालगंज
रिपोर्ट- मुकेश कुमार, गोपालगंज