Araria Rain: अररिया में दो दिन से बारिश, देखिए कैसे 'झील' में बदल गया फारबिसगंज का मुख्य बाजार
1699 views
patna की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
अररिया:बिहार के अररिया में जोरदार बारिश (Araria Rain Update) से हालात बिगड़ गए हैं। कई इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हो गए हैं। हालात ये हो गए दुकानों और घरों में पानी घुसने लगा है। लोगों का आरोप है कि नालों की सफाई नहीं होने से ये हालात हुए हैं। ये तस्वीरें फारबिसगंज के मेन बाजार की है। देखिए कैसे सड़कों पर घुटनों तक पाना भरा हुआ है। इलाके के पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर पटेल चौक तक का मुख्य बाजार वाला इलाका 'झील' बन गया है। सदर रोड पूरी तरह से जलमग्न है। देखिए कैसे हैं हालात।
patna|Edited byरुचिर शुक्ला|Reported byराहुल कुमार ठाकुर|TimesXP HindiUpdated: 25 Aug 2023, 4:24 pm