बिहार: नालंदा में स्कूल वैन ने रौंदा, युवक की इलाज के दौरान मौत
1087 views
nalanda की वीडियो को सब्सक्राइब करेनालंदा: सोहसराय थाना इलाके के 17 नंबर मोड़ के समीप पिछले 15 सितंबर को अज्ञात स्कूली वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया था। जख्मी युवक की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। मृतक रहुई प्रखंड के भागनबीघा थाना इलाके के मुसेपुर निवासी धनंजय प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र गौरव भारती उर्फ गोरेलाल यादव है। घटना के बारे में परिवार वालों ने बताया कि पिछले 15 सितंबर को सोहसराय बाजार से खरीदारी कर एक साथी के साथ बाइक से गांव लौट रहा था । इसी दौरान 17 नंबर मोड़ के समीप बाइक खड़ी कर एक अन्य साथी का इंतजार कर रहा था । इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही स्कूली बहन ने दोनों को कुचल दिया । जिससे बिंद थाना क्षेत्र के दुल्लाबिगहा निवासी रामराज प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ,जबकि गोरेलाल यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी हालत में उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर गया । जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजमणि कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । वाहन की पहचान की जा रही है।
nalanda|Produced byऋषिकेश नारायण सिंह|Reported byप्रणय राज|TimesXP HindiUpdated: 20 Sept 2023, 1:44 pm