वो ही मारी होगी... नालंदा में युवक की हत्या पर मां ने लगाए गंभीर आरोप
1545 views
nalanda की वीडियो को सब्सक्राइब करेनालंदा:बिहार में नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के पेंदापुर गांव में एक युवक की झाड़ियों में लाश पड़ी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या रात के करीब 3-4 बजे की गई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने क्लीनिक पर काम करने वाली नर्स को उसके घर छोड़ने गया था। मृतक निरंजन की मां माया देवी ने हत्या का आरोप नर्स पर ही लगाया है।
nalanda|Produced byसुधेंद्र प्रताप सिंह|Reported byप्रणय राज|TimesXP HindiUpdated: 19 Sept 2023, 3:05 pm