Nalanda News: ट्रक ने किशोर को कुचला तो जमकर हंगामा, अक्रोशित ग्रामीणों ने कई गाड़ियों में की तोड़फोड़
1061 views
nalanda की वीडियो को सब्सक्राइब करेनालंदा:बिहार के नालंदा में तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां जमकर हंगामा देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। नूरसराय थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा हाइवे का पूरा मामला है। मौत से अक्रोशित लोगों ने चरूईपर गांव के पास सड़क जाम करते हुए कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि यहां अकसर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं ऐसे में पुल बनाने की मांग भी उठाई। नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद किसी तरह से लोगों को शांत कराया। इस बीच दोषी पर कार्रवाई और मृत बच्चे के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया गया है।