नालंदा में फाइलेरिया रोधी दवा खाकर 30 बच्चे बीमार, स्कूल में मचा हड़कंप, अभिभावक परेशान
1074 views
nalanda की वीडियो को सब्सक्राइब करेनालंदा: अस्थावां प्रखंड के अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एमडीए कार्यक्रम चलाया गया। इसमें छात्रों को फाइलेरिया रोधी दवाएं दी गयीं। दवा खाने के बाद लगभग 30 छात्रों को उल्टी और सिर में चक्कर आने लगे। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गयी। सभी बच्चों को एम्बुलेंस से अस्थावां रेफरल अस्पताल भेजा गया। इस दौरान लगभग एक घंटा तक अस्पताल और स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
nalanda|Edited byआशुतोष कुमार पांडेय|Contributed byप्रणय राज|TimesXP HindiUpdated: 20 Sept 2023, 6:26 pm