Muzaffarpur News: 'राखी तो दे दिए पर भाई को बांध नहीं सके', रक्षाबंधन पर मुजफ्फरपुर जेल से क्यों मायूस लौटी बहनें
1137 views
muzaffarpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेमुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल (Muzaffarpur Central Jail) में बड़ी संख्या में बहनें पहुंचीं। वो जेल में कैद भाइयों को राखी बांधने पहुंची थी। हालांकि, वो अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध पाई। दरअसल सेंट्रल जेल में कोराना वायरस का संक्रमण समाप्त होने के बाद भी कैदियों से ऑनलाइन ही मुलाकात हो रही। इस वजह से कैदियों के परिजनों को जेल के भीतर आने पर जेल प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है। रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) पर गुरुवार को भी कई बहनें राखी लेकर अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं। हालांकि, जेल के मेन गेट से ही उन्हें वापस लौटना पड़ा। इससे वो बेहद हताश दिखी। जानिए पूरा मामला।