बिहार: डेंगू के गढ़ में रहने को मजबूर वार्ड नंबर 34 के लोग, नगर निगम ने नहीं की जल निकासी की व्यवस्था
1120 views
muzaffarpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेमुजफ्फरपुर: नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां शहर के कई मोहल्लों में जल निकासी नहीं होने से जलजमाव हो गया है। मामला शहर के वार्ड नम्बर-34 का है। इस वार्ड में दो मोहल्ले शंकरपुरी और माली मोहल्ला हैं। यहां पिछले कई महीनों से जलजमाव है। जलजमाव की वजह से लोगों ने श्रमदान से बांस से चचरी पुल का निर्माण कराया। दोनो मोहल्लों में चचरी पुल बनाया गया है। प्रत्येक बांस के पुल की लंबाई करीब 100 मीटर है। जलजमाव की वजह से बांस के पुल पर चलकर लोग अपने घर पहुंचते हैं। परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब बारिश की वजह से पानी का लेवल बढ़ जाता है। शंकरपुरी मोहल्ले के रहने वालों के मुताबिक, नगर निगम की ओर से मोहल्ले से जल निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। जलजमाव की वजह से डेंगू फैल रहा है।
muzaffarpur|Edited byआशुतोष कुमार पांडेय|Contributed byसंदीप कुमार|TimesXP HindiUpdated: 13 Sept 2023, 11:10 pm