मुजफ्फरपुर की शाही लीची पर मंडराया बड़ा खतरा, कैसे 'स्टिंग बग' चट कर रहे डाल और पत्तियां
1324 views
muzaffarpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेमुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर की पहचान शाही लीची पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। बारिश के मौसम में लीची के पौधों को बड़े पैमाने में स्टिंग बग से नुकसान हो रहा। लीची के बगीचों में स्टिंग बग नाम के लाल कीटों का यह झुंड नजर आ रहा। ये लीची के कोमल पत्तों के साथ ही डालियों को चट कर जा रहे। इन कीटों की तेजी से बढ़ती संख्या को देख लीची उत्पादक किसानों के साथ वैज्ञानिक भी काफी चिंतित हैं। मुशहरी स्थित राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुशहरी के पौधशाला और बागानों में भी इस कीट के लगने के कारण चिंता बढ़ गई है। लीची के बगीचे में कीट पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ. विकास दास ने दवा छिड़काव करने की सलाह दी है।
muzaffarpur|Edited byरुचिर शुक्ला|Reported byसंदीप कुमार|TimesXP HindiUpdated: 22 Sept 2023, 3:13 pm