मुजफ्फरपुर: पशुपालकों सावधान! लंपी बमारी से गायों को बचाने के लिए रहें अलर्ट
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के कई जिलों में लंपी वायरस ने भयंकर तबाही मचाई हुई है। इस वायरस से कुछ गायों की मौत भी हो चुकी है। पशुपालकों का व्यवसाय तबाह हो गया है। स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और जिला पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ शुधेंदु की तरफ से बकायदा एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें ये निर्देश दिया गया है कि अगर किसी भी पशुपालक को अपनी गायों में इस बीमारी का लक्षण दिखे तो वह तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को सूचित करें और इलाज कराएं। पशुओं में तेजी से फैल रही लंपी बीमारी के प्रभावी रोकथाम और जागरूकता के संबंध में बताते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी कहा है कि अगर किसी पशु में बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो तत्काल निकटतम पशु चिकित्साधिकारी को सूचित करें। प्रभावित पशु को अन्य पशुओं से अलग रखें और प्रभावित पशु का आवागमन प्रतिबंधित करें। ये एक संक्रामक विषाणु जनित बीमारी है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार
रिपोर्ट- संदीप कुमार
Curated by Sunil Pandey|TimesXP Hindi|18 Sept 2023