मुजफ्फरपुर न्यूजः जापानी इंसेफेलाइटिस से बच्चे की हुई मौत, 2021 के बाद इस दुःखद घटना से बढ़ी चिंता
1067 views
muzaffarpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेमुजफ्फरपुरः जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) पीडित पूर्वी चंपारण के एक बच्चे की एसकेएमसीएच में मौत हो गई है। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने बताया कि इस साल यहां जेई पीड़ित चार बच्चे पहुंचे। इनमें दो मोतिहारी और दो सीतामढ़ी के थे। इनमें से मोतिहारी के एक बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले 2021 में इस बीमारी से एक बच्चे की मौत हुई थी। उसके बाद इस साल यह मामला आया है।