मुजफ्फरपुर नाव हादसा: मौत पर सियासत कोई इनसे सीखे, दुर्घटना के बाद पक्ष-विपक्ष आपस में भिड़े
1394 views
muzaffarpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेमुजफ्फरपुर: नाव हादसे के बाद गायघाट के विधायक निरंजन राय ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलकर मधुर पट्टी गांव में बागमती नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण कराने की मांग की है। विधायक ने बताया कि डिप्टी सीएम ने जल्द पुल का निर्माण कराने का भरोसा दिलाया है। डिप्टी सीएम ने तत्काल ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर पुल निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। विधायक निरंजन राय ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता आज वहां जाकर राजनीति कर रहे हैं। वहीं पीड़ित परिवारों से मिलने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी पहुंचे। उन्होंने हादसे में अब तक लापता लोगों के परिजनों को भी आपदा प्रबंधन कोष से चार-चार लाख मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि बार- बार नाव डूबने की घटनाएं होती रहीं, लोग मरते रहे, लेकिन पुल नहीं बना। पक्ष-विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
muzaffarpur|Edited byआशुतोष कुमार पांडेय|Contributed byसंदीप कुमार|TimesXP HindiUpdated: 20 Sept 2023, 7:25 pm