मुजफ्फरपुर में डेंगू से हुई पहली मौत, अब तक 65 मरीज हो चुके हैं भर्ती, 10 नये मरीज मिलने से मचा हड़कंप
1122 views
muzaffarpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेमुजफ्फरपुर: बिहार में डेंगू का कहर जारी है। मुजफ्फरपुर में दस नए मरीज मिले हैं। इसके साथ यह संख्या 65 के पार पहुंच गई है। SKMCH में अभी नौ मरीजों का इलाज चल रहा है। ठीक होने के बाद 18 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं प्रसाद हॉस्पिटल में तीन मरीजों का इलाज चल रहा है। मुजफ्फरपुर के औराई में तीन, बोचहा में पांच, गायघाट में चार, कांटी में 9, कुढनी में 2, मोतीपुर में चार, मीनापुर में 8, मुसहरी में तीन और शहरी क्षेत्र में सात मरीज मिले हैं। मरवन में एक, पारु में दो, सकरा में दो और कटरा में एक मरीज का पता चला है। वहीं सरैया में एक मरीज की डेंगू से मौत भी हो चुकी है। सिविल सर्जन डा. यूसी शर्मा ने बताया कि जहां मरीज मिल रहे हैं, वहां पर विभाग की ओर से फॉगिंग कराई जा रही है। फॉगिंग के लिए मुसहरी, कांटी, मीनापुर और मुरौल में मशीन उपलब्ध कराई गई है।
muzaffarpur|Edited byआशुतोष कुमार पांडेय|Contributed byसंदीप कुमार|TimesXP HindiUpdated: 20 Sept 2023, 8:20 pm