मुजफ्फरपुर में मर्डर से सनसनी, कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी की बेरहमी से हत्या
1074 views
muzaffarpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेबिहार के मुजफ्फरपुर में एक मर्डर होने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। बेखौफ अपराधियों ने बुढ़ी गंडक नदी के किनारे पुल बना रहे कंपनी के मुंशी की ईंट पत्थर से कुच-कुचकर निर्मम हत्या कर दी। घटना अहियापुर थाना के चंदवारा स्थित जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के सामने की है। मृतक की पहचान बांका जिले के तेलौंधा निवासी 65 वर्षीय विष्णु यादव के रूप में हुई। रविवार की सुबह लहुलुहान शव देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि स्मैकरों ने लूट के दौरान हत्या कर दी है क्योंकि मृतक का मोबाइल फोन और पैसा गायब है। जानकारी के मुताबिक, पुल निर्माण कार्य में मृतक मुंशी पांच सालों से समानों की रखवाली कर रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
muzaffarpur|Edited byदेवेन्द्र कश्यप|Contributed byसंदीप कुमार|TimesXP HindiUpdated: 10 Sept 2023, 6:39 pm