नाव के बिना किसी की नैया नहीं होगी पार, मुकेश सहनी बोले- 6 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में करेंगे रैली
1061 views
muzaffarpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेवीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने केंद्र और बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में किसी न किसी गठबंधन के साथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में रैली है। रैली के बाद आगे की रणनीति पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में नाव के बिना किसी की नैया पार नहीं होने वाली है। हम उस कुल खानदान से हैं, जो भगवान श्री राम की को पार लगाया था। हमारी नैया मुफ्त में राजनीति की नदी पार नहीं कराएगी। जिन्हें हमारी नाव पर चढ़कर दिल्ली पहुंचना है, उनको हमारी मांगें पूरी करनी पड़ेगी।
muzaffarpur|Edited byदेवेन्द्र कश्यप|Contributed byसंदीप कुमार|TimesXP HindiUpdated: 21 Nov 2023, 8:18 pm