बिहारः मुजफ्फरपुर में डेंगू मरीजों की संख्या 50 के पार हुई, चिकनगुनिया के भी तीन नए मरीज मिले
मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को भी डेंगू के कई मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 50 के पार हो गई है। शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में युद्ध स्तर पर फॉगिंग कराये जाने के साथ जलजमाव वाले क्षेत्रों में छिड़काव करने का निर्णय लिया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले में डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं।
Edited byCurated byरवि सिन्हा|Reported byसंदीप कुमार|TimesXP Hindi|18 Sept 2023