Muzaffarpur News: उफान पर बागमती नदी, औराई-कटरा समेत इन इलाकों में बिगड़े हालात, देखिए VIDEO
1815 views
muzaffarpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेमुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से बाढ़ (Muzaffarpur Flood News) ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। औराई और कटरा इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। पतारी में कटाव होने से बागमती नदी का जमींदारी बांध टूट गया है। पानी तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। सैकड़ो घरों में पानी प्रवेश कर गया है। पतारी, अंदामा, भवानीपुर, बकुची, बर्री, गंगिया, नवादा में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है। कई स्कूल और बकूची पावर हाउस में बाढ़ का पानी घुस चुका है। जानिए अभी कैसे हैं इलाके में हालात।
muzaffarpur|Edited byरुचिर शुक्ला|Reported byसंदीप कुमार|TimesXP HindiUpdated: 27 Aug 2023, 11:10 am