बिहार: जब सिपाही की कैद से ही भाग छूटा सिपाही, जानिए फिर क्या हुआ
1086 views
hajipur की वीडियो को सब्सक्राइब करेवैशाली: हाजीपुर सदर अस्पताल में तब अफरातफरी मच गई जब सिपाही की कैद एक सिपाही ही भाग निकला। हालांकि भागने के दौरान सिपाही नीचे गिर गया और उसके पैर में चोट लग गई। इसी बीच पीछा कर रहे दूसरे सिपाही ने उसे पकड़ लिया। दरअसल सराय थाना के मलखान में रखे गए अवैध रूप से करीब 900 लीटर शराब के कारण वैशाली एसपी रवि रंजन ने कार्रवाई की थी। इस केस में सराय थाना अध्यक्ष विदुर कुमार सहित चार पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इसमें ASI विदुर कुमार थाना अध्यक्ष सराय. मलखाना प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक मुनेश्वर कुमार. संतरी पर तैनात सिपाही सुरेश कुमार और थाने के पहरे पर उस वक्त मौजूद चौकीदार परमेश्वर राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इन्हीं चारों पुलिस कर्मियों को जेल भेजे जाने से पहले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। इसमें सिपाही सुरेश कुमार मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। उसे सदर अस्पताल के पीछे गुदरी रोड के एक गली से पकड़ कर वापस लाया गया। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की।
hajipur|Produced byऋषिकेश नारायण सिंह|Reported byरंजीत पाठक|TimesXP HindiUpdated: 18 Sept 2023, 10:43 am