हाजीपुर: थाने में ही शराब बेचने का आरोप, थानाध्यक्ष और मलखाना प्रभारी से पूछताछ
1048 views
hajipur की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
हाजीपुर: रखवाला ही चोरी करने लगे तो कौन संभालेगा? बिहार के वैशाली में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। सराय थानाध्यक्ष विदुर कुमार पर आरोप है कि वो थाने से शराब बेच रहे थे। पटना से आई मद्य निषेध विभाग की टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ा लिया। फिर उनको सराय थाने से हाजीपुर नगर थाने लाया गया। उनके साथ मालखाना इंचार्ज और दो कॉन्सटेबल से भी पूछताछ की जा रही है।
hajipur|Curated by Sunil Pandey|TimesXP HindiUpdated: 17 Sept 2023, 12:59 pm