बिहार के वैशाली में भीषण 'अग्निकांड', आग में जलकर खाक हुआ कबाड़ गोदाम, लाखों का नुकसान
1108 views
hajipur की वीडियो को सब्सक्राइब करेवैशाली:बिहार के वैशाली जिले में नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि नेशनल हाईवे पर आवाजाही कुछ देर के लिए रुक गई। मामला सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के पास का है। यहां एनएच-22 किनारे स्थित एक कबाड़ का गोदाम है। इसमें दोपहर के समय अचानक आग लग गई। कबाड़ 'घर' में रखा एक गैस सिलेंडर भी आग लगने से ब्लास्ट कर गया। इससे आग और विकराल हो गई। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका। तबतक गोदाम में रखा पूरा कबाड़ जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि कबाड़ गोदाम में लाखों रुपये का सामान रखा था। हालांकि आग लगने के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग बुझाने आए फायर ऑफिसर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काफी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया गया है। आग लगने का कारण और नुकसान अभी स्पष्ट नहीं है।
hajipur|Edited byसुधेंद्र प्रताप सिंह|Reported byरंजीत पाठक|TimesXP HindiUpdated: 13 Sept 2023, 3:44 pm