Darbhanga News : समस्तीपुर से दरभंगा आकर मचाते थे लूटपाट, पुलिस ने होटल में खाना खाते धर दबोचा
1344 views
darbhanga की वीडियो को सब्सक्राइब करेदरभंगा: हायाघाट थानाक्षेत्र के विलासपुर गांव में शिवकुमार एवं सहादत नाम के राहगीर से एक ही साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में हायाघाट थाने की पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक पिस्टल, कारतूस और लूटा गया मोबाइल फोन भी मिला है। गिरफ्तार अपराधियों ने
औलियाबाद में शिवकुमार के पिकअप वैन को रोककर ड्राइवर का मोबाइल और 1100 रुपये लूट लिए थे। उसके तुरन्त बाद उसी जगह पर एक शख्स सआदत से 800 रुपये और मोबाइल को लूटा गया था। सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बलवंत सिंह उर्फ कल्लू , अभिषेक कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह और शिवम कुमार सिंह है। इन सभी अपराधियों को फ्रेंड जोन होटल में खाना खाते वक्त ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार सभी अपराधी समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं।
औलियाबाद में शिवकुमार के पिकअप वैन को रोककर ड्राइवर का मोबाइल और 1100 रुपये लूट लिए थे। उसके तुरन्त बाद उसी जगह पर एक शख्स सआदत से 800 रुपये और मोबाइल को लूटा गया था। सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बलवंत सिंह उर्फ कल्लू , अभिषेक कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह और शिवम कुमार सिंह है। इन सभी अपराधियों को फ्रेंड जोन होटल में खाना खाते वक्त ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार सभी अपराधी समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं।
darbhanga|Edited byऋषिकेश नारायण सिंह|Reported byरितेश कुमार सिन्हा|TimesXP HindiUpdated: 1 Sept 2023, 1:09 pm