Darbhanga News : दरभंगा में गांजा पीकर बना रहा था रील, ट्रेन से कट कर चली गई जान
1300 views
darbhanga की वीडियो को सब्सक्राइब करेदरभंगा: अजीबोगरीब रील और सेल्फी बनाने का क्रेज दिनों-दिन युवाओ के बीच बढ़ते जा रहा है। इसके लिए युवा किसी तरह का जोखिम लेने से भी गुरेज नहीं करते। जो उनकी जान के लिए खतरा बन जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के दरभंगा जिला में देखने को मिला है। जहां एक युवक नशा कर रेलवे ट्रैक पर बैठक कर रील बना रहा था। उसी क्रम में युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। वही इस घटना को देखकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक युवक की जान चली गई थी। दरअसल, मब्बी ओपी क्षेत्र के नवनिर्मित वासुदेवपुर दिल्ली मोर हाल्ट के सामने ट्रैक पर केननौरा निवासी रौशन कुमार दास शाम में 4 बजे गांजा पीकर रील बना रहा था। उसी क्रम में दरभंगा स्टेशन की ओर से एक ट्रेन आ रही थी। ड्राइवर ने हॉर्न बजाया लेकिन गांजा के नशे में धुत रौशन को कुछ पता नहीं चला। इसके बाद ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। एक चश्मदीद के मुताबिक रौशन की गांजे की लत की वजह से ही उसकी जान गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेल ट्रैक से हटाया। इसके बाद बरामद पर्स से आधार कार्ड के आधार पर उनके परिजन को सूचित किया।
darbhanga|Edited byऋषिकेश नारायण सिंह|Reported byरितेश कुमार सिन्हा|TimesXP HindiUpdated: 22 Aug 2023, 1:16 pm