भागलपुर रेलवे स्टेशन का जीएम और डीआरएम ने किया निरीक्षण,450 करोड़ रुपये की लागत से होगा कायाकल्प
1026 views
bhagalpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेभागलपुर मालदा डिविजन के तहत किऊल, भागलपुर, जमालपुर रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर मालदा डिवीजन के जीएम एपी द्विवेदी और डीआरएम विकास कुमार चौबे ने निरीक्षण किया। भागलपुर पहुंचे मालदा डिवीजन के जीएम और डीआरएम ने भागलपुर स्टेशन के कई विभागों का निरीक्षण किया। यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं में साफ-सफाई से लेकर बिजली की व्यवस्था यात्रियों के लिए पीने के स्वच्छ पानी कैंटीन में खाने की गुणवत्ता से लेकर शौचालय की सफाई तक का निरीक्षण किया। बता दें कि 450 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर स्टेशन का कायाकल्प जल्द होने वाला है।
bhagalpur|Edited byदेवेन्द्र कश्यप|Contributed byसंतोष कुमार|TimesXP HindiUpdated: 21 Nov 2023, 4:26 pm