Munger News : मुंगेर में पूर्व मुखिया पर गोलियों की बरसात, घर के बाहर ही कर दिया हमला
1430 views
bhagalpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेमुंगेर: जिला में धरहरा थाना इलाके के बहाचौकी के पूर्व मुखिया अवधेश सिंह पर देर रात को बाइकरों ने हमला बोल दिया। उन पर दनादन गोलियां दागी गईं। जिस वक्त ये हमला किया गया उस वक्त वो अपने घर के बाहर एक गांववाले के साथ बैठे थे। कहा जा रहा है कि हमलावर पूर्व मुखिया अवधेश सिंह की हत्या के इरादे से आए थे, इसीलिए उन पर 5 से 6 राउंड गोलियां दागी गईं। एक गोली पूर्व मुखिया के हाथ और दूसरी कनपटी को चीरते हुए निकल गई । घायल अवधेश सिंह की बेटी भी मुखिया रह चुकी हैं। घायल मुखिया का इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बहचौकी के समीप एनएच 80 को भी जाम कर दिया था। लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटवाया। वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस को इसमें चुनावी रंजिश को लेकर भी शक है। हालांकि अभी तक वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है।
bhagalpur|Produced byऋषिकेश नारायण सिंह|Reported byमनीष कुमार|TimesXP HindiUpdated: 4 Sept 2023, 1:19 pm